Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar Mahakumbh: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं, अगर आप भी हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पढ़ लें पहले ये खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haridwar Mahakumbh: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

हरिद्वारः आज से कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। कुंभ मेला 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान तीन शाही स्नान होने हैं। 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को शाही स्नान होंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं के भीड़ बढ़ने की आशंका बहुत ज्यादा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने नए नियम बनाए  हैं और नए ट्रैफिक प्लान भी जारी किए हैं।

8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रभावी रहने वाले ट्रैफिक प्लान के तहत शहर में किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। आने वाले समय में लोगों की भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, जिसके तहत छोटी-बड़ी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा पर श्रद्धालुओं के लिए शटल बस की सुविधा रहेगी।

इसके अलावा महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क, हवाई मार्ग और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं चाहिए। इसके साथ ही, हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एसओपी संबंधी 26 फरवरी के आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Exit mobile version