Site icon Hindi Dynamite News

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : क्या भारत-पाक के साथ इंग्लैंड का मौसम भी खेलेगा खेल?

भारत-पाक के बीच आज होने वाले मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में देखना यह कि मौसम भारत-पाक के बीच होने वाले इस मैच में उनका साथ देता है या नहीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : क्या भारत-पाक के साथ इंग्लैंड का मौसम भी खेलेगा खेल?

लंदन: क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आज लंदन के ओवल मैदान में आमने-सामने होंगे। भारत जहां बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान को शिकस्त देने की परंपरा को बनाए रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान भी अपने दाग धुलने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। इस सबके बीच क्या भारत-पाक के साथ इंग्लैंड का मौसम भी खेलेगा या नहीं, इस बात की भी आशंकाएं हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों से ज्यादा मौसम ने खेल खेला है। ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम शुरूआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराकर भारत पहुंचा चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, रोहित शर्मा बने मैन आफ द मैच

मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो आज मौसम अच्छा रहने वाला है। सुबह से ही लंदन में धूप खिलने की संभावना है।

फाइनल मुकाबला होने के चलते मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। यानी अगर बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का मैच आज नहीं हो पाता है तो फिर भी दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने का मौका रहेगा।

Exit mobile version