Site icon Hindi Dynamite News

हाथों में संविधान के साथ पति-पत्नी की जोड़ी ने ली लोकसभा सदस्य की शपथ, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से चुन गये लोकसभा सांसदों ने शपथ ली। इस दौरान कई खूबसूरत नजारे भी देखने को मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हाथों में संविधान के साथ पति-पत्नी की जोड़ी ने ली लोकसभा सदस्य की शपथ, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सदन

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में कई तरह के नये नजारे देखने को मिले। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी 80 सांसद भी शामिल रहे। यूपी के अलावा देश के अन्य राज्यों के सांसदों ने भी लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को पति-पत्नी के जोड़े में लोकसभा सदस्य के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी शपथ ली। अखिलेश और डिंपल संसद में पति-पत्नी के रूप में इकलौती जोड़ी है।

अखिलेश यादव और डिंपल यादव के शपथ ग्रहण के दौरान सदन तालियों की गड़गड़ाहाट के गूंज उठा।
क्रमांक और परंपरा के अनुसार अखिलेश और डिंपल ने उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ क्रमवार रूप से शपथ लिया। डिंपल यादव ने अखिलेश यादव से पहले शपथ ली।

अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने हाथों में संविधान की प्रतिलिपि लिये शपथ ली और ऐसा करते हुए पति-पत्नी की इस जोड़ी ने संविधान और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भी इजहार किया। 

अखिलेश यादव कन्नौज से और डिंपल यादव मैनपुरी से सांसद चुने गए हैं। अखिलेश ने भाजपा के सुब्रत पाठक हराया है।

इसी तरह डिंपल यादव मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह को हराकर चौथी बार लोकसभा सांसद बनी हैं।

18वीं लोकसभा के पहले दिन सोमवार को पीएम नेरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और नवनिर्वाचित अन्य सांसदों ने शपथ ली थी।

Exit mobile version