Site icon Hindi Dynamite News

जिला पंचायत की बैठक में जबरदस्त हंगामा: बजट आवंटन को लेकर सत्तारुढ़ दो विधायक आपस में भिड़े; एक विधायक ने कहा आप कौन…. मंत्री प्रतिनिधि ने कहा- मुझे पूरा जिला जानता है…

शनिवार को महराजगंज जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में जमकर हो-हल्ला मचा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: (Maharajganj) जिला पंचायत (District Panchayat) की बैठक (Meeting) बिना हंगामे (Ruckus) के हो जाये यह संभव नहीं। एक बार फिर जिला पंचायत की बैठक में हंगामा और शोर-गुल देखने को मिला है।

बात उलझ गयी बजट और पदेन सदस्यों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी को लेकर।

यह भी पढ़े: जिला पंचायत बवाल मामले में वाकई हुआ क्या… सुनिये विधायक जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, ऋृषि त्रिपाठी और वीरेन्द्र चौधरी का पक्ष

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कई सदस्यों को इस बात पर एतराज था कि स्पष्ट शासनादेश के बावजूद मीटिंग में पदेन सदस्य के प्रतिनिधि बैठे हैं।

जब बारी परिचय की आयी तब मामला बढ़ गया। फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने मंत्री प्रतिनिधि के रुप में बैठे जगदीश मिश्रा से पूछा आप कौन…तब मिश्रा ने कहा…मुझे पूरा जिला जानता है। इस बात पर हंगामा बढ़ गया। सत्तारुढ़ दल के एक विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप ये सब न बतायें स्पष्ट रुप से अपना परिचय बतायें। इसके बाद इनकी उपस्थिति को लेकर जब प्रश्न खड़ा हुआ तब सत्तारुढ़ दल के एक वरिष्ठ विधायक ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि इस बार बैठक में उपस्थित रहने दीजिये, आगे से नहीं आयेंगे। 

इसके बाद दूसरा विवाद शुरु हुआ बजट के आवंटन को लेकर। एक विधायक ने कहा कि यदि 60 करोड़ का बजट आता है तो अधिकांश वार्ड में सिर्फ 10 से 15 लाख दिया जाता है जबकि चहेतों के वार्ड में मनमाने तौर पर अधिक बजट दे दिया जाता है। यह मनमानापन क्यों? इसके बाद एक दूसरे विधायक आगबबूला हो गये और देखते ही देखते बैठक में दोनों विधायकों के बीच जमकर गर्मा-गर्मी और कहासुनी प्रारंभ हो गयी। किसी तरह एक तीसरे विधायक ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version