महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत सहित बेसिक शिक्षा विभाग की बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निपुण परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए परीक्षा के प्रारूप के तर्ज पर बच्चों का प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण परीक्षा में प्रगति संतोषजनक न होने की स्थिति में प्रत्येक ब्लॉक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 03 एआरपी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा शत–प्रतिशत स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निकाय सिसवा, महराजगंज, निचलौल और आनंदनगर सहित लक्ष्मीपुर, घुघली, सदर और बृजमनगंज विकास खंडों में दिव्यांग अनुकूल शौचालय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पॉट असेसमेंट का आंकड़ा निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत नहीं करने को लेकर डीसी एमआईएस को कड़ी चेतावनी जारी किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक के खालीकगढ़ में मध्याह्न भोजन के वितरण में भारी धांधली और अनियमितता की शिकायत पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान को पंचायतराज अधिनियम के धारा 95 जी के तहत नोटिस जारी कर कार्यवाही का निर्देश दिया। अब ग्राम प्रधान की प्रधानी पर तलवार लटकता हुआ नजर आ रहा है।
इस समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पीडी रामदरश चौधरी, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।