Site icon Hindi Dynamite News

रामपुर बलडीहा में सड़कों से लेकर गलियों तक गंदगी का भीषण अंबार, सप्ताह में एक दिन होते हैं सफाईकर्मी के दर्शन, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में सफाईकर्मी की मनमानी को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामपुर बलडीहा में सड़कों से लेकर गलियों तक गंदगी का भीषण अंबार, सप्ताह में एक दिन होते हैं सफाईकर्मी के दर्शन, जानें पूरा मामला

घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा की सड़कों से लेकर गलियों तक गंदगी का भीषण अंबार लगा हुआ है। यहां के गुजरने वाले राहगीरों को गंदगी के बीच होकर निकलना विवशता बन गई है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब नागरिकों से बात की तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन ही सफाई कर्मी आता है।

इस दिन भी सफाई कर गंदगी सड़कों  पर छोड़कर चला जाता है। ऐसे में धीरे धीरे गंदगी बढ़ती जा रही है। नाली का कचरा सड़कों पर होने से गंदगी के बीच हम लोगों को आना जाना पड़ रहा है।

इससे संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है बावजूद इसके जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

Exit mobile version