प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सैकड़ों झोपड़पट्टी जलकर हुई खाक

लखनऊ में बाजारखाला थानाक्षेत्र के ऐशबाग में झुग्‍गी-झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2020, 4:45 PM IST

लखनऊ: बुधवार को बाजारखाला थानाक्षेत्र के ऐशबाग में झुग्‍गी-झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में कई दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। क्षेत्र में 24 घण्टे के अंदर तीसरी आग लगने से एक प्लाईवुड फैक्ट्री समेत सैकड़ो झोपड़पट्टी जलकर खाक हो गयी। 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- दलित महिला से सामूहिक बलात्कार

स्थानीय लोगों के अनुसार पटाखा छुड़ाते समय चिंगारी एक झोपडी पर जा गिरी और आग लग गयी जबतक लोग आग बुझाने के लिए दौड़े तबतक आग और विकराल होती चली गयी। इस दौरान आग ने प्लाईवुड फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया, वहां बनी सैकड़ो झोपड़िया धू-धू कर जलने लगी।

आग की लपटे उठते देख इलाके में कोहराम मच गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मचारियों को कई घंटे इसे बुझाने में लगे। आग लगने का कारण पटाखे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Published : 
  • 19 February 2020, 4:45 PM IST