हादसों के नाम रहा शनिवार का दिन: सोनौली में भीषण एक्सीडेंट, पांच साल की मासूम बच्ची सहित तीन की दर्दनाक मौत, मचा हाहाकार

शनिवार का दिन महराजगंज जिले में हादसों का रहा। कई मारपीट तो कहीं होली का हुड़दंग तो कहीं बड़ी बवाल लेकिन सोनौली से सबसे दर्दनाक खबर। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Updated : 19 March 2022, 9:06 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): शनिवार का दिन महराजगंज जिले में हादसों का रहा। कई मारपीट तो कहीं होली का हुड़दंग तो कहीं बड़ी बवाल लेकिन सोनौली से सबसे दर्दनाक खबर। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोनौली कोतवाली के पास टेम्पो और ट्रक की भिड़त में एक 5 वर्ष की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। इस भयानक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज रतनपुर सीएचसी अस्पताल में जारी है।

एक्सीडेंट के बाद मौके पर पड़ा शव

विस्तृत खबर के मुताबिक महराजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग NH 29 पर स्थित सोनौली कोतवाली के मोड़ के पास ट्रक और टेंपो के आमने सामने भिड़ंत में तीन की मौत हो गयी, इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया है।

होली के दिन जब सभी लोग होली खेलकर अपने घरों को लौट रहे थे उसी बीच नौतनवा से एक टेंपो चालक 5 यात्रियों को लेकर सोनौली की तरफ जा रहा था। अभी वह सोनौली कोतवाली के पास पहुंचा ही था कि सोनौली की तरफ से नौतनवा के लिए जा रही ट्रक से एकाएक अनियंत्रित होकर भिड़ गया। जिसमें तत्काल एक बच्ची और एक भारतीय मूल के नेपाली नागरिक की मौत है। मृतक बच्ची सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव की बताई जा रही है।

मृतक व्यक्ति जिसका नाम सुभाष धोबी निवासी शांति नगर नेपाल भैरहवा बताया जा रहा है।
 

Published : 
  • 19 March 2022, 9:06 PM IST

Related News

No related posts found.