Deoria Accident: देवरिया में भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर हैं। इस सड़क हादसे में तीन युवकों की अकाल मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 11:03 AM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश में सड़क हादसों (Road Accidents) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के देवरिया जनपद (Deoria) में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की अकाल मौत (Three Youth Killed in Road Accident) हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गये। घायलों को इलाज के लिये गोरखपुर रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा शुक्रवार देर रात गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग (Gorakhpur-Deoria Road) पर हुआ। 

जानकारी के मुताबिक गौरी बाजार थाना क्षेत्र (Gauri Bazar Police Station) के पोखारभिंडा गांव के समीप रॉन्ग साइड (Wrong Side) में चल रहे एक पिकअप वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक उछलकर दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गये।

टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। कुछ अन्य लोग भी इस हादसे में की चपेट में आये। चार लोग इस हादसे में घायल हो गये। 

सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। 
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गोरखपुर रैफर कर दिया गया, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Published : 
  • 31 August 2024, 11:03 AM IST