Site icon Hindi Dynamite News

Holi Special 2025: खूब खेलें होली, लेकिन इन खास बातों का रखें ध्यान

Holi 2025: दोस्तों व परिवार वालों के साथ होली अच्छे और मज़े से खेले पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ के पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Holi Special 2025: खूब खेलें होली, लेकिन इन खास बातों का रखें ध्यान

नई दिल्लीः रंगों का पर्व यानी होली, भारत में कल मनाई जाएगी , आज होलिका दहन है। लोग होली को काफी उत्साह के साथ मनाते हैं और इस पर्व का काफी लंबे से समय से इंतजार करते हैं। होली आने के कुछ दिन पहले ही बाजारों में होली के समानों की बिक्री शुरू हो गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस साल लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में काफी भीड़ नज़र आ रही है, जिसे देख साफ पता चलता है कि इस बार होली में कुछ नया देखने को मिलेगा। 

होली एक पवित्र त्योहार है और यह पवित्र त्योहार सबको खेलनी भी चाहिए, पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर। आइए आपको होली से जुड़े 20 मुख्य बातें बताते हैं, जिन्हें आपको और आपके आसपास के लोगों को ध्यान में रखने की जरूरत है, ताकि अन्य लोग होली के दिन परेशान ना हो और आप भी होली का खूब मजा लें सके। 

होली खेलते समय ध्यान देने वाली 20 बातें
1. होली खेलते समय किसी अन्य व्यक्ति को जबरदस्ती रंग ना लगाएं। 
2. रास्ते पर चल रहे किसी व्यक्ति पर गुब्बारे या पानी ना फेंके। 
3. केमिकल रंगो की जगह नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें। 
4. होली में अबीर का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इसमें शीशे मिला होता है।
5. होली के दिन अकेले गली में ना टहेलें, खासकर लड़कियां। 
6. होली में भांग का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि इससे मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है। 
7. बच्चों को पहले ही एक बाल्टी पानी के भरकर दे दें। 
8. जब बच्चें होली खेल रहे हों तो आप उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ मौजूद रहें। 
9. होली के समय नए कपड़े की जगह पुराने कपड़े पहनें। 
10. यदि आप होली के दिन सफर करते हैं तो कार के शीशे बंद रखें। 
11. होली खेलने से पहले कोई भी बॉडी लोशन या फिर ऑयल त्वचा व बालों पर लगा लें। 
12. अंडे व गंदे पानी की होली खेलने से बचें, ताकि त्वचा को कोई नुकसान ना हो।
13. होली के दौरान सीढ़ियों व टाइल वाली जमीनों में संभलकर चलें। 
14. होली मे बाइक राइडिंग ना करें और ड्राइव धीमी गति से चलाएं। 
15. हो सके तो होली वाले दिन घर से बाहर निकलने से बचें। 
16. जानवरों पर होली के रंग ना लगाएं, यह उनकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। 
17. होली के दौरान साफ-सफाई का जरा ज्यादा ध्यान दें। 
18. होली में बड़े-बुजुर्गों के सेहत का भी ध्यान दें, तेज आवाज़ में गाने ना चलाएं। 
19. दोस्तों का जो समूह हुड़दंग वाला है उनके साथ शामिल ना हो। 
20. अपने परिवार वालों के साथ अच्छे से होली बनाएं। 

Exit mobile version