Site icon Hindi Dynamite News

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से शुरु हुई ये नई उड़ान, यूपी के इन शहरों के लिये भी उड़ेंगे विमान

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रविवार को नई उड़ान शुरू की गई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों को लिये भी नई उड़ान की सौगात मिलने वाली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से शुरु हुई ये नई उड़ान, यूपी के इन शहरों के लिये भी उड़ेंगे विमान

गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से रविवार से भुवनेश्वर के लिए उड़ान सेवा शुरू हो रही है। यह इस एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 12वीं उड़ान होगी। वहीं, लखनऊ, बनारस, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ान शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार, नई सेवा के तहत उड़ान सुबह 9:20 बजे हिंडन से रवाना होगी और 11:45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। वापसी में यह विमान दोपहर 12:15 बजे भुवनेश्वर से उड़ान भरेगा और 2:30 बजे हिंडन पहुंचेगा।

मार्च 2025 से पहले यहां से केवल पांच शहरों के लिए उड़ान उपलब्ध थी, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मार्च में छह नए शहरों के लिए सेवाएं शुरू की हैं। अब इसी एयरलाइन को भुवनेश्वर की उड़ान का भी संचालन सौंपा गया है।

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव के मुताबिक उड़ान संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आठ राज्यों से जुड़ा हिंडन एयरपोर्ट

हिंडन एयरपोर्ट से वर्तमान में आठ राज्यों के 12 शहरों के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां तीन एयरलाइंस कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस एयरपोर्ट से पंजाब, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

पहली बार अप्रैल 2019 में शुरू हुई थी फ्लाइट 

हिंडन एयरपोर्ट से पहली बार अप्रैल 2019 में पिथौरागढ़ के लिए 9-सीटर फ्लाइट शुरू हुई थी। इसके बाद स्टार एयर ने बेंगलुरु और हुबली के लिए उड़ानें शुरू कीं। हालांकि, कोरोना काल में पिथौरागढ़ सेवा बंद हो गई और जनवरी 2023 में बेंगलुरु और हुबली की उड़ानें भी रोक दी गई थीं। लंबे अंतराल के बाद अप्रैल 2024 में फ्लाई विग और स्टार एयर ने दोबारा यहां से सेवाएं शुरू कीं। मार्च 2024 से एयर इंडिया एक्सप्रेस भी कई शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रहा है और आने वाले समय में अन्य शहरों के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू होने की संभावना है।

Exit mobile version