Site icon Hindi Dynamite News

Hina Khan ने बयां किया 15 से 20 दिनों का दर्द, शेयर की फोटोज़

हिना खान पिछले 15 से 20 दिनों से काफी परेशानी में रही हैं। उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hina Khan ने बयां किया 15 से 20 दिनों का दर्द, शेयर की फोटोज़

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। अब हिना ने अपने इंस्टाग्राम से 15 फोटोज शेयर करते हुए अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिछले 15 से 20 दिन काफी दर्द भरे रहे हैं।

हिना खान ने कैप्शन में लिखा

हिना ने अपने कैप्शन में लिखा, पिछले 15-20 दिन मेरे लिए इस जर्नी  में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबसे मुश्किल रहे हैं। निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया। आखिरकार, मैं उन अकल्पनीय शारीरिक सीमाओं और मनोवैज्ञानिक आघात के आगे कैसे झुक सकती हूं जिनसे मुझे गुजरना पड़ा। मैंने इसके लिए संघर्ष किया, और मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं।

हिना खान ने साझा किया दर्द

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा, सभी दर्द और बहुत कुछ से बाहर निकलने के लिए, मुझे पॉज़िटिविटी के साइकिल को जारी रखने के लिए जानबूझकर मुस्कुराना होगा, इस उम्मीद में कि असली खुशी नैचुरली आएगी। 

यह मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए मैसेज है… जीवन केवल कहने से नहीं चलता है, हमें हर दिन, बार-बार परिस्थितियों की परवाह किए बिना उस ऑप्शन को चुनने की जरूरत है। आशा है कि आपको अपनी लाइफ में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने के लिए ऐसी ही ताकत मिले। आशा है कि हम सभी विजयी बने रहेंगे! तो मुस्कुराना न भूलें।

बता दें कि हिना खान ने जिन फोटोज़ को इस पोस्ट के साथ शेयर किया है उनमें वह चाय पीती नज़र आ रही है। हीना ने ब्लू शॉल कैरी किया हुआ है और ठंड से बचने के लिए कैप भी पहनी हुई है। हिना इन तस्वीरों में बालकनी में बैठे नज़र आ रही हैं और साथ ही वह सनसेट को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने एक फोटो सूरज ढलने की भी शेयर की है।

Exit mobile version