Site icon Hindi Dynamite News

Travel and Tourism: यहां मर्दों के लिए है No Entry, सिर्फ महिलाओं के लिए बनी ये जगह

भारत में ऐसी कई जगहें जहां पर महिलाओं के जाने पर पाबंदी लगी हुई है। जिसमें से एक सबसे बड़ा उदाहरण है केरल का सबरीमाला मंदिर। वैसे ही ऐसी कई जगह हैं, जहां पर पुरूषों का जाना सख्त मना है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Travel and Tourism: यहां मर्दों के लिए है No Entry, सिर्फ महिलाओं के लिए बनी ये जगह

नई दिल्लीः ऐसी कई जगहों के बारे में आपने सुना होगा जहां पर महिलाओं का जाना सख्त मना है। पर आज हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर मर्दों के जाने पर पाबंदी लगी है। जानिए कौन सी हैं वो जगह।

इस अनोखी जगह का नाम है सुपरशी आइलैंड

इस अनोखी जगह का नाम है सुपरशी आइलैंड। इस आइलैंड में सिर्फ और सिर्फ औरतों की एंट्री होगी। ये आइलैंड फिनलैंड के पास है। अमेरिका की एक महिला व्यापारी क्रिस्टीना रॉथ ने इस आइलैंड को खरीदा है। इस रिजॉर्ट में स्पा, सौना बाथ जैसी सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है। इसमें मौजूद सभी केबिन्स को महिलाओं के स्वास्थ्य के अनुरूप बनाया गया है।

खास महिलाओं के लिए बनी ये जगह

उन्होनें ये जगह खास तौर से महिलाओं के लिए बनाई है। उनका कहना है कि यहां पर सिर्फ महिलाएं आकर अपनी छुट्टियां बिता सकेंगी, सुकून के कुछ पल बिता सकेंगी। महिलाओं को इस जगह पर किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस रिजॉर्ट में एक कैबिन की कीमत करीब 2 से 4 लाख है। 

Exit mobile version