Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में तेज आंधी की चेतावनी, जानें मौसम का पूरा हाल

राजस्थान में अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में तेज आंधी की चेतावनी, जानें मौसम का पूरा हाल

राजस्थान: मौसम में अगले 48 घंटों के दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। फिलहाल इस दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है।

प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं 

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की संभावना बेहद कम है।

28 मार्च को राजस्थान में तापमान

आईएमडी के अनुसार 28 मार्च को राजस्थान में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 28 मार्च को राजस्थान में अधिकतम तापमान 30 डिग्री  वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।

Exit mobile version