Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: गर्मी का कहर जारी, पंजाब और हरियाणा सहित 7 राज्यों में लू का अलर्ट, बर्फबारी की संभावना

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आगामी पांच दिनों के लिए भयंकर गर्मी और लू का चेतावनी जारी की गई है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: गर्मी का कहर जारी, पंजाब और हरियाणा सहित 7 राज्यों में लू का अलर्ट, बर्फबारी की संभावना

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है, जो गर्मी की परेशानी को और बढ़ा सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है। राजस्थान में 19 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रह सकता है, जबकि 16 से 18 अप्रैल के बीच गर्मी अपने चरम पर पहुँचने का अनुमान है।

गुजरात और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा। 15-19 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की उम्मीद है, जबकि 15 अप्रैल को केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा।

मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है। जबकि 18 अप्रैल तक ओडिशा, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका है।

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले 5-6 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसके बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, और उसके बाद इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।

कश्मीर से उत्तराखंड तक ओलावृष्टि की संभावना है, जहां 18 और 19 अप्रैल को पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में बारिश का अनुमान है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version