इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर सुनवाई, जानिये ये बड़े अपडेट

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में महत्वपूर्ण सुनवाई को लेकर जानिये बड़े अपडेट। पढ़िेए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 11:32 AM IST

प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के दौरान संशोधन अर्जी पर निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और इस केस के पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में कुल 15 मुकदमे इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित हैं।

5 मार्च को हुई थी पिछली सुनवाई 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मामले की पिछली सुनवाई 5 मार्च को हुई थी, जिसमें दो याचिकाओं की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने केंद्र सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को भी मुकदमे में पक्षकार बनाने की मांग की थी।

उनका तर्क था कि चूंकि यह मामला ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व का है, ऐसे में केंद्र सरकार और एएसआई का इसमें पक्षकार बनना जरूरी है, ताकि मामला और साक्ष्य सही तरीके से प्रस्तुत किए जा सकें।

क्या संशोधन अर्जी पर आयेगा फैसला

इस मांग के खिलाफ हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि इस मामले में केंद्र सरकार और एएसआई को पक्षकार बनाने से केवल मामला और जटिल हो जाएगा और विवाद बढ़ेगा। दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क अदालत में पेश किए।

इसके बाद कोर्ट ने मामले में संशोधन अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था और अब बुधवार को इस पर निर्णय आने की संभावना है। यदि कोर्ट इस संशोधन अर्जी को मंजूरी देती है, तो केंद्र सरकार और एएसआई इस मुकदमे में पक्षकार बन सकते हैं और इससे मुकदमे में नई दिशा सामने आ सकती हैं।

Published : 
  • 19 March 2025, 11:32 AM IST