Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: जींद में सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, दो बाइकों की हुई टक्कर, 3 युवकों की मौत

जींद जिले में नील गाय से बचने के फेर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: जींद में सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, दो बाइकों की हुई टक्कर, 3 युवकों की मौत

जींद: जींद जिले में नील गाय से बचने के फेर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से तीन युवकों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि घटना बीती रात गांव ईगराह के पास की है। गांव के ही निवासी प्रिंस (15), उसका दोस्त विकास (15) मोटरसाइकिल से बस अड्डे की तरफ जा रहे थे और उसी गांव का निवासी जगबीर (24) मोटरसाइकिल से शहर से गांव लौट रहा था।

यह भी पढ़ें: पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के मासूम बच्चे की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि गांव के गोदाम के निकट अचानक सड़क पर नील गाय आ गई और उससे बचने के फेर में दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें: जानलेवा बना अंगीठी का धुआं, दम घुटने से दिल्ली में महिला और बेटे की मौत 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तीनों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर को मृत घोषित कर दिया और विकास की गंभीर हालात को देखते हुए उसे रोहतक के पीजीआई रेफर कर दिया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि रास्ते में विकास की भी मौत गई।

Exit mobile version