Sports: हरियाणा ने पटना को 39-34 से दी मात

हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पायरेट्स को सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर104 में 39-34 से शिकस्त दे दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2019, 4:41 PM IST

जयपुर: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पायरेट्स को सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर104 में 39-34 से शिकस्त दे दी।

यह भी पढ़ें: बजरंग और रवि ने जीता कांस्य सुशील क्वालिफिकेशन में हारे

हरियाणा के लिए इस जीत के हीरो एक बार फिर विकास कंडोला (13 रेड प्वाइंट्स) रहे जिन्होंने सीज़न का 8वां सुपर-10 हासिल किया। विकास का अच्छा साथ निभाया प्रशांत कुमार राय ने जिन्हें 8 रेड प्वाइंट्स मिले। पटना पायरेट्स की ओर से एक बार फिर प्रदीप नरवाल (17 रेड प्वाइंट्स) ने लगातार 8वां सुपर-10 लगाते हुए भरपूर कोशिश की लेकिन प्रदीप को डिफ़ेंस का कोई साथ नहीं मिल। पटना की ओर से 20 से ज़्यादा असफल टैकल हुए और यही पटना की हार का कारण बना। (वार्ता)

Published : 
  • 24 September 2019, 4:41 PM IST