Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Assembly Election: ‘कांग्रेस किसी के साथ नहीं करेगी गठबंधन, अपने दम पर लड़ेगी चुनाव’, भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का किसी दल से गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Assembly Election: ‘कांग्रेस किसी के साथ नहीं करेगी गठबंधन, अपने दम पर लड़ेगी चुनाव’, भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान

पानीपत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का किसी दल से गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। हुड्डा का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठजोड़ हुआ था।

कांग्रेस ने राज्य की नौ सीटों और आप ने कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ा था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सेक्टर 11-12 स्थित निजी स्कूल के सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में देश में नंबर वन था। आज बेरोजगारी, महंगाई व अपराध में नंबर वन है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पेपर लीक और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नीट और यूजीसी नेट हो या फिर हरियाणा में होने वाले भर्ती घोटाले देश-प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है।

भूपेंद्र सिंह सोनीपत में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और कांग्रेस के चारों विधायक व अन्य नेता मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नीट और यूजीसी नेट घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

Exit mobile version