Site icon Hindi Dynamite News

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि का किया विरोध

हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू) के कई छात्रों ने नए शैक्षणिक सत्र से विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि का किया विरोध

हिसार: हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू) के कई छात्रों ने नए शैक्षणिक सत्र से विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की और इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बलवान सिंह मंडल को एक ज्ञापन भी सौंपा।

छात्रों ने दावा किया कि कुछ पाठ्यक्रमों के लिए फीस कई गुना बढ़ा दी गयी है, जबकि पीएचडी छात्रों के लिए मासिक वजीफा कम कर दिया गया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनोज टाक माही और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के सदस्य भी प्रदर्शनकारी छात्रों में शामिल हो गए।

माही ने फीस वृद्धि को 'सरासर लूट' करार देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षा को व्यवसाय बनाने के लिए काम कर रही है।

 

Exit mobile version