Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान का 82 वर्ष की आयु में निधन

गुजरात के पंचमहल से लोकसभा के सदस्य रहे प्रभातसिंह चौहान का संक्षिप्त बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: पूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान का 82 वर्ष की आयु में निधन

गोधरा: गुजरात के पंचमहल से लोकसभा के सदस्य रहे प्रभातसिंह चौहान का संक्षिप्त बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौहान के संबंधी ने बताया कि पंचमहल जिले के गोधरा तालुका में पैतृक गांव महेलोल में दोपहर के समय उनका निधन हुआ। उन्होंने बताया कि चौहान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।

चौहान पंचमहल की कलोल सीट से पांच बार विधायक रहे जबकि 2009 से 2019 के बीच पंचमहल सीट से भारतीय जनता जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर दो बार सांसद निर्वाचित हुए। वह भाजपानीत गुजरात सरकार में 2004 से 2007 तक आदिवासी विकास राज्य मंत्री भी रहे।

चौहान का राजनीतिक करियर 1975 में महेलोल ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में निर्वाचन के बाद शुरू हुआ था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाखुशी जताई थी और 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, चौहान नवंबर में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव कलोल सीट से लड़ा, लेकिन भाजपा के फतेसिंह चौहान से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हार गए।

Exit mobile version