Site icon Hindi Dynamite News

Abdul Majeed Kutty: गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी, 24 साल से था फरार

गुजरात एटीएस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल गुजरात एटीएस ने 24 साल से फरार चल रहे अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Abdul Majeed Kutty: गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी, 24 साल से था फरार

नई दिल्ली: गुजरात एटीएस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल गुजरात एटीएस ने 24 साल से फरार चल रहे अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है।

एटीएस टीम ने दाऊद इब्राहीम के सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। वॉन्टेड आरोपी अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का है।

एटीएस के अधिकारी के मुताबकि आरोपी साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने में संलिप्त था। इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब्दुल माजिद तभी से फरार चल रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि हमे उसके झारखंड में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद हमने एक टीम को झारखंड भेजा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version