Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के DFO व्यस्त और वन माफिया मस्त, सोनौली में कट गये दर्जनों हरे पेड़

महराजगंज के सौनोली थाना क्षेत्र के बरगदही गांव के पास सेमर के पेड़ों को खुलेआम काटने का मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग की टीम और राजस्व अमले ने इस पर कोई गंभीर एक्शन नहीं लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के DFO व्यस्त और वन माफिया मस्त, सोनौली में कट गये दर्जनों हरे पेड़

सोनौली (महराजगंज): सोनौली थाना क्षेत्र के बरगदही गांव के पास सेमर के दर्जनों पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। सड़क किनारे खुलेआम काटे जा रहे पेड़ की सूचना से अब तक जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।

मामला सामने आने के बाद अभी तक न तो वन विभाग की टीम यहां पर पहुंची है और राजस्व अमले ने भी इस अवैध कटान को रोकने की दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया है। 

पहले भी हो चुकी अवैध कटान
तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व (Revenue) टीम ने कुछ दिनों पूर्व सुंडी गांव के पास अवैध कटान का मामला पकड़ा गया था। नोमेंस लैंड किनारे दर्जनों सेमर पेड़ के बोटों को जब्त कर हल्का लेखपाल को भूमि पैमाइश के निर्देश दिए गए थे। हरदी डाली गांव के पास सेमर की लकड़ियों  को लादकर जा रही ट्राली को वन विभाग ने पकड़ लिया था। लकड़ी लदी इस ट्राली को एसएसबी 66वीं बटालियन के जवानों को सुपुर्द कर दिया गया। 

बोले जिम्मेदार
डाइनामाइट न्यूज संवादाता से नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने बताया  कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह की कटान हो रही है तो जांच कराई जाएगी।  मौके पर हल्का लेखपाल
(Accountant) को भेज रहा हूं। अगर सेमर का पेड़ सरकारी ज़मीन में है और काटा जा रहा है, तो उन पर कार्यवाही होगी।

Exit mobile version