Site icon Hindi Dynamite News

Greater Noida Fire: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, कई किमी दूर तक दिखी लपटें

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Greater Noida Fire: कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, कई किमी दूर तक दिखी लपटें

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया और आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में जुटी है। आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। आग कैसे लगी, फायर विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। ये आग ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के तुस्याना स्थित अद्यौगिक क्षेत्र में स्थित कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर को आग पर काबू करने के लिये भेजा गया, लेकिन आग काफी भीषण थी। जिसे देखते हुए 6 फायर टेंडर और भेजे गए और लेकिन आग विकराल होने के कारण अन्य स्थानों से 8 फायर टेंडर और बुलाए गए हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएफओ ने बताया कि आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है। शुरुआती जांच से वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लगने की आशंका है, लेकिन आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पता चलेगा आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है।

Exit mobile version