Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज में निकली बजरंग बली की भव्य शोभायात्रा तो देखिये क्या हुआ

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना परिसर में नव निर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज में निकली बजरंग बली की भव्य शोभायात्रा तो देखिये क्या हुआ

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के थाना परिसर में नव निर्मित मंदिर से मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे बजरंग बली की शोभायात्रा निकाली गई। बजरंग बली की शोभायात्रा यात्रा निकालने से पहले हनुमान जी को वेद विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद गंगाजल से स्नान करवाया।

इसके बाद रथ में स्थापित कर बजरंग बली को सर्वप्रथम गाजे-बाजे के साथ नगर पंचायत के पश्चिमी छोर पर साहब पोखरा के पास स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। जहां पर बजरंग बली की नई मूर्ति को पोखरे पर पहले  से स्थापित बजरंग बली की मूर्ति से मिलन करवा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया गया।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

इसके बाद शोभायात्रा को रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। फिर वहां से ठाकुर द्वारा स्थित हनुमान मंदिर, हरनामपुर स्थित हनुमान मंदिर ले जाया गया। वहां से लेहरा में स्थित आद्रवन वासिनी मां दुर्गा के मंदिर पर ले जाया गया। जहां पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया गया।

इसके बाद शोभायात्रा पुनः अपने स्थान थाना परिसर स्थित नव निर्मित मंदिर में वापस लौट आई। जहां पर विद्वानों द्वारा पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। लोग जय श्रीराम व बजरंग बली हनुमान के जयकारे लगाते रहे। साथ में चल रहे युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने डीजे पर चल रहे भक्ति गीतों का खूब आनंद उठाया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, तारकेश्वर वर्मा, श्रवण कुमार शुक्ला, गजेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह नन्हे, योगेंद्र यादव, एडवोकेट रामअवध मौर्य, बबलू चौरसिया,मुरलीधर पांडेय, अर्चना यादव, प्रिया वर्मा, आलोक कुमार, अरविंद खरवार, रीमा, सत्या पांडेय, संतोष वर्मा, रवि वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version