नई दिल्लीः एनटीए ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूट टेस्ट 2021 परीक्षा के एडमीट कार्ड जारी कर दिए हैं।
जो लोग ये परीक्षा देने वाले हैं वो लोग वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए जीपैट 2021 का आयोजन एक कम्पयूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में 27 फरवरी को करेगा।
इस परीक्षा में सफल होने वाले लोगों का कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट फार्मेसी कोर्स (MPharma) में प्रवेश होगा। GPAT 2021 परीक्षा तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी सहित विषयों के प्रश्न शामिल होंगे।

