Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: काली मंदिर के पास अचानक फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर में गीडा थाना क्षेत्र में अचानक सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को लेकर जांच शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur News: काली मंदिर के पास अचानक फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर: गीडा थाना क्षेत्र के सहिजना काली मंदिर के पास सोमवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे किसी अनहोनी या हत्या की आशंका जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सुबह काली मंदिर के पास झाड़ियों में एक महिला का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत चार से पांच दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने महिला की शिनाख्त नहीं की। शव के पास से कोई दस्तावेज या पहचान संबंधी वस्तु नहीं मिली है, जिससे पुलिस को जांच में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस महिला के कपड़ों और शारीरिक बनावट के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

हत्या या दुर्घटना?

शुरुआती जांच में शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि महिला की हत्या की गई होगी। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस फिलहाल हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना की संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

गिदा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। इसके अलावा पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि महिला वहां कैसे पहुंची और उसके साथ कोई और था या नहीं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version