Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नेता जी को सैल्यूट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SP ने की ये कार्रवाई

आजमगढ़ जिले में 'नेताजी' को सैल्यूट करना एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने सब इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: नेता जी को सैल्यूट करना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, SP ने की ये कार्रवाई

आजमगढ़: जिले में 'नेताजी' को सैल्यूट करना एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने सब इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया। सब इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को एसपी ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। सब इंस्पेक्टर पवई थाने पर तैनात था। पवई के सरायपुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने आए इंडियन फार्मर संगठन के संस्थापक गगन यादव को गाड़ी से उतरते ही सब इंस्पेक्टर ने सैल्यूट किया। इसके बाद उससे हाथ मिलाया। 

सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की लगाई गई थी ड्यूटी 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में कुछ दिन पूर्व हत्या हो गई थी। मृतक रमा शंकर यादव के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नेता गगन यादव आए हुए थे। सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पवई थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य व दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

सब इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि सब इंस्पेक्टर द्वारा गगन यादव को सेल्यूट किया गया जो उनके कर्तव्य और प्रोटोकॉल के नियम के अनुरूप नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर गोपाल मौर्य को निलंबित किया गया।उनके विरुद्ध जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version