Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: इस तरह पकड़ा गया आर्यन हास्पिटल का मालिक डा. डीपी सिंह, पहले प्रेमिका को पिलायी शराब फिर ले ली जान

लव, सेक्स और धोखे की इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री में डाइनामाइट न्यूज़ बड़ा खुलासा करने जा रहा है कि आखिर कैसे यूपी एसटीएफ ने जो जाल बिछाया उसमें गोरखपुर के आर्यन हास्पिटल का मालिक और प्रेमिका का हत्यारा डा. डीपी सिंह फंसता ही चला गया। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: इस तरह पकड़ा गया आर्यन हास्पिटल का मालिक डा. डीपी सिंह, पहले प्रेमिका को पिलायी शराब फिर ले ली जान

गोरखपुर: यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर के चर्चित आर्यन अस्पताल के मालिक डॉक्टर डीपी सिंह को उसके दो अन्य हत्यारे साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये दो अन्य आरोपी प्रमोद कुमार सिंह व देश दीपक निषाद है। डाइनामाइट न्यूज़ इस बात का खुलासा कर रहा है कि आखिरकार यूपी एसटीएफ के हत्थे यह चढ़ा कैसे? कैसे यह पुलिस की गिरफ्त में आया? 

 

हमारी पहली स्टोरी इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री : लव, सेक्स और धोखा..गोरखपुर के डॉ. डीपी सिंह को UP STF ने किया गिरफ्तार में आपने पढ़ा कि किस तरह पहले डाक्टर ने अपनी प्रमिका को शराब पिलायी और फइर मौत के घाट उतार दिया। अब हम आपको गिरफ्तारी की दास्तां बताने जा रहे हैं।

डा. डीपी सिंह

डॉक्टर डीपी सिंह से बरामदगी

1 निर्वाचन पहचान पत्र राजेश्वरी श्रीवास्तव  उर्फ राखी की ( डॉ डीपी सिंह के कोट के पाकेट से प्राप्त)

1 मोबाइल

444 रूपये नगद

मृतक प्रेमिका राखी

प्रमोद कुमार सिंह से बरामदगी

1 मोबाइल फोन
200 रूपये

देश दीपक निषाद से बरामदगी

2 मोबाइल फोन
नेपाली रिचार्ज कार्ड- 100 रूपये

आधार कार्ड
1 ड्राइविंग लाइसेंस
2 पैन कार्ड
1 एटीएम कार्ड

इसके अलावा एक स्कार्पियो गाड़ी UP 53 CN 2874 भी यूपी एसटीएफ ने बरामद की है।

तीनों हत्यारों का विवरण:

1. डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डीपी सिंह पुत्र स्व. गणेश, ग्राम- बतरौली फाजिलनगर, थाना- तुर्कपट्टी, कुशीनगर

2. प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व. रमाशंकर सिंह, ग्राम- म.नं. डी-214, कौशलपुरम, रामजानकी नगर, बशारतपुर, थाना- शाहपुर, जिला- गोरखपुर, स्थायी पता- ग्राम- बांस गगहां, थाना- गगहा, गोरखपुर

3. देश दीपक निषाद पुत्र सीताराम, ग्राम-दहला, थाना- चिलुआताल, गोरखपुर

ऐसे पकड़ा गया डाक्टर डीपी सिंह

शुक्रवार को करीब साढ़े 12 बजे डाक्टर डीपी सिंह अपने दोनों साथियों के साथ स्कार्पियो नंबर 2874 में सवार होकर दाउदपुर चौराहे से निकल रहा था तभी उसे एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया।

पूरी खबर को इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें.. इंटरनेशनल मर्डर मिस्ट्री : लव, सेक्स और धोखा..गोरखपुर के डॉ. डीपी सिंह को UP STF ने किया गिरफ्तार 

 

Exit mobile version