Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: गोरखपुर में फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़, लाखों की संपत्ति जब्त

यूपी के गोरखपुर में फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ हुआ है। इन कंपनियों से हैरान कर देने वाली संपत्ति जब्त की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur News: गोरखपुर में फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़, लाखों की संपत्ति जब्त

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुड़गांव गौरव ग्रोवर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत जय प्रकाश नवादा की फर्जी कंपनियों से ₹44,097.97 की संपत्ति जब्त की गई।

डायनामाइट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षक, क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षक तथा थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा की गई। यह जब्ती उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम, 1986 की धारा 14 (1) के अंतर्गत की गई है। यह कार्रवाई नायब गायक (तहसील सदर/सलेमपुर/रुद्रपुर, जिला मच्छर), थाना कैंट पुलिस टीम तथा थाना खुखुंदू (देवरिया) पुलिस द्वारा की गई। जब्त संपत्ति की दुकान का मूल्य ₹44,097.97 है।

आरोपी का विवरण:

नाम: जय प्रकाश नक्षत्र
पिता का नाम: स्वर्गीय. ब्रह्मांड
निवासी: लावठी, थाना रुद्रपुर, जिला
रासायनिक इतिहास:
एम.ए.सं. 543/2024 – निबंध अधिनियम
एम.ए.सं. 412/2023 – धारा 406, 420, 504, 506 आईपीसी।
एम.ए.एस. 413/2023 – धारा 406, 420, 504, 506 आईपीसी।
एम.ए.सं. 414/2023 – धारा 406, 420, 504, 506 आईपीसी।
एम.ए.सं. 415/2023 – धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी

एफआईआर संख्या 237/2016 – धारा 143, 341 आईपीसी (थाना रुद्रपुर, बाजार)

कार्रवाई में शामिल टीम

नबलिया (तहसील सदर/सलेमपुर/रुद्रपुर, जिला)।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह (थाना कैंट, गोरखपुर)
 उपनिरीक्षक मायाराम यादव (थाना कैंट)
सब इंस्पेक्टर सुधांशु सिंह (चौकी प्रभारी रेलवे, थाना कैंट)
काउंसिल दीपक कुमार (थाना कैंट)
पुलिस टीम, थाना खुखुंदू (देवरिया)

पुलिस प्रशासन ने अन्याय पर कड़ी नजर रखी है और गोलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। 

Exit mobile version