Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस ने आधा दर्जन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर की सहजनवा पुलिस ने  6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस ने आधा दर्जन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर: जिले की सहजनवा पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बुधवार को 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी का 3 टन 81 किलो सरिया, 1 लाख 20 हजार रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल किया गया डीसीएम वाहन बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबित अभियुक्तों ने गत दिनों एक ट्रांसपोर्ट से सरिया चुराकर उसे बेचने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना सहजनवा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की और अभियुक्तों को रंगे हाथ धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

अभियुक्तों की पहचान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सन्नी उर्फ शालू; निवासी जोशी टोला, थाना खीरी, लखीमपुर खीरी; कलीम निवासी नई बस्ती, लखीमपुर खीरी; गुलफान निवासी लखीमपुर खीरी; अमित निवासी लखीमपुर खीरी; नेम सिंह निवासी लखीमपुर खीरी और सोएब निवासी लखीमपुर खीरी शामिल हैं।

अभियुक्तों के के खिलाफ इस मामले में थाना सहजनवा में मुकदमा संख्या 137/2025 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 346, और 317(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

Exit mobile version