Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: नव वर्ष में गोरखपुर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

यूपी के गोरखपुर में नव वर्ष की की तैयारियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: नव वर्ष में गोरखपुर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

गोरखपुर: नव वर्ष का आगमन हो गया है। नव वर्ष के जश्न के लिए सभी तैयार है। हर कोई न्यू ईयर मनाने के लिए उत्सुक है। इसके मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को नौकायन आयोजन सुरक्षा का इंतजाम देखा। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नौकायन स्थल पर पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का जश्न मना सकें।

गोरखपुर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोबर

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोबर ने पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण, अपराध रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

उन्होंने सभी से मिलकर काम करने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version