Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: गोरखपुर के इन पांच मोस्ट वांटेड अपराधियों पर इनाम घोषित, देखिये सूची

गोरखपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: गोरखपुर के इन पांच मोस्ट वांटेड अपराधियों पर इनाम घोषित, देखिये सूची

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है। पुलिस दो थानों में दर्ज गंभीर मामलों में फरार चल रहे पांच कुख्यात अपराधियों पर इनाम घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादता के अनुसार, अपराधियों में थाना रामगढ़ताल के अमरजीत पुत्र हनुमंत सिंह गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार, 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

वहीं, विनय यादव पुत्र छोटेलाल यादव गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार, 15 हजार रुपये का इनाम घोषित, जसवंत पुत्र श्याम बिहारी, गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार, 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

थाना कोतवाली राहुल सोनकर पुत्र राजू सोनकर, विभिन्न धाराओं में फरार, 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, महेश पुत्र स्वर्गीय वरुण विभिन्न धाराओं में फरार, 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 

पुलिस ने इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से भी सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

गोरखपुर और आसपास के इलाकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version