Gorakhpur Crime: घर में घुसकर चोरों ने मचाया तांडव, कीमती सामान के साथ ताले भी चुरा ले गए चोर

गोरखपुर में चोरों ने चोरी की ऐसी वारदात को अनजाम दिया है जिसने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2024, 4:23 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर में चोरों ने चोरी की ऐसी वारदात को अनजाम दिया है जिसने लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। चोरी का ये मामला गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति डड़वापार चौराहे का है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यहां घर बनवा कर रह रहे दुर्गेश मिश्रा के मकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोर पांच हजार नगद, किमती बर्तन और जेवर आदि उड़ा कर ले गए। 

दुर्गेश मिश्रा पुत्र केशव मिश्रा का ससुराल भरसी बुजुर्ग गांव के त्रियम्बक मिश्र के घर है। वह डड़वापार चौराहे से अपने ससुर की जमीन पर घर बनवाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। दुर्गेश हर रोज दिन भर अपने मकान पर रहते हैं और रात में पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल भरसी बुजुर्ग सोने चले जाते हैं। 

खाली घर देखकर घुस गए चोर

इसी वजह से रात के समय घर को सूना देख चोर मेन दरवाजे पर लगा ताला काटकर घर में घुस गए। घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला। घर के पिछले कमरे में एक आलमारी, ट्रंक और एक बक्सा रखा था, जिसे तोड़ कर चोरों ने उसमें रक्खे बर्तन, सोने के झूमके, सोने का मांगटीका और पांच हजार रुपये नगद लेकर चम्पत हो गये। इतना ही नहीं चोर सभी तोड़े हुए तालों को भी अपने साथ ले गये।

जांच में जुट गई है पुलिस

सुबह जब दुर्गेश की सास संगीता देवी घर पर आई तो उन्होंने देखा कि मेनगेट का ताला गायब है। भाग कर घर में गई तो बिखरा हुआ सामान देखकर हैरान रह गई और अपने घर पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुर्गेश मिश्रा ने डायल 112 पर चोरी की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर गोला पुलिस पहुंच गई है और पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Published : 
  • 27 December 2024, 4:23 PM IST