Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी ने गोरखनाथ के मानसरोवर मंदिर में किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

आज के सोमवार से सावन के पवित्र महीने के शुरुआत हो गई है। इस मौके पर सीएम योगी ने गोरखपुर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी ने गोरखनाथ के मानसरोवर मंदिर में किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

गोरखपुर: आज के सोमवार से सावन के पवित्र माह की शुरुआत हो गई है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार मंदिरों में भक्त सोशल डिस्टेंशिंग का पालने करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। कोरना के ही कारण मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये भी विशेष इंतजाम किये गये हैं लेकिन भक्तों का उत्साह हर बार की भांति इस बार भी चरम पर है।

सावन के पहले सोमवार के मौके पर हर साल की भांति इस बार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। सीएम योगी ने गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

सावन का पहले सोमवार होने के कारण मुख्यमंत्री योगी सुबह ही गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंच गये थे, जहां उन्होंने भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए। 
 

Exit mobile version