Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: सरयू नदी में बहकर आया अज्ञात महिला का शव, गांव में फैली सनसनी

गोरखपुर में सरयू नदी में बहकर आया अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: सरयू नदी में बहकर आया अज्ञात महिला का शव, गांव में फैली सनसनी

गोरखपुर: गोला बाजार क्षेत्र सरयू नदी की शांत लहरों के बीच अचानक फैली सनसनी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोला थाना क्षेत्र के तीरा गांव के दक्षिण में आज  मंगलवार को देर शाम नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बहकर आकर रुक गया। शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई।

महिला का शरीर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। एक पैर पूरी तरह जानवरों द्वारा खाया जा चुका था और एक बाह का कुछ मांस भी गायब था। शव की हालत को देखकर साफ पता चलता है कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी, और यह किसी दूरस्थ स्थान से बहकर आया है।

गांव के प्रधान ने इसकी सूचना गोला पुलिस को दी। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार इस दर्दनाक दृश्य ने गांववालों के दिलों में भय और आशंका भर दी है। कोई नहीं जानता कि यह महिला कौन थी, वह किन परिस्थितियों में नदी में समाई, और क्या यह कोई दुर्घटना थी या फिर कोई दर्दनाक साजिश।

सरयू की लहरों के साथ बहती यह निर्जीव देह न जाने कितनी कहानियों को अपने साथ बहाकर लाई होगी। शायद किसी की बेटी, बहन या मां होगी, जो अब इस दुनिया में नहीं रही। पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आ पाएगी, लेकिन इस घटना ने हर किसी के मन को झकझोर दिया है।

Exit mobile version