Site icon Hindi Dynamite News

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होने वाली है Spicejet की नई उड़ानें, जानें रूट्स

हवाई यात्रा करने वाली यात्रियों को अब और ज्यादा राहत मिलने वाली है। SpiceJet जल्द ही नई घरेलू उड़ाने शुरू करने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ जानिए कौन से हैं वो रूट्स
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होने वाली है Spicejet की नई उड़ानें, जानें रूट्स

नई दिल्लीः अब आपकी हवाई यात्रा और ज्यादा आसान होने वाली है। जल्द ही SpiceJet नई उड़ानें शुरू करने वाला है। 

कंपनी 5 दिसंबर से घरेलू नेटवर्क पर 20 उड़ाने शुरू करने जा रहा है।  एयरलाइन ने दिल्ली-रांची-दिल्ली सेक्टर और मुंबई-रांची-मुंबई सेक्टर पर दैनिक उड़ानें संचालित करेगी। इसके अलावा, स्पाइसजेट महाराष्ट्र के एक प्रमुख तीर्थस्थल शिरडी को दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के साथ नई दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानों से जोड़ेगी।

अहमदाबाद और कोच्चि के बीच ये फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। अहमदाबाद-जम्मू-अहमदाबाद सेक्टर पर उड़ानें रविवार को छोड़कर सभी दिनों में चलेंगी जबकि अहमदाबाद-गुवाहाटी-अहमदाबाद में उड़ानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होंगी।

Exit mobile version