Flight Service: गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2021, 10:44 AM IST

गोरखपुरः अब जल्द ही गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई यात्रा करने वालों की परेशानी और ज्यादा कम होने वाली है। अब दिल्ली और मुंबई के लिए गोरखपुर से चार-चार उड़ान हो गई हैं।

ये सेवा स्पाइस जेट द्वारा रविवार से शुरू हो चुकी है। यात्रियों को सुबह से लेकर शाम तक इन दोनों शहरों तक जाने के लिए विमान सेवा का विकल्प मिलेगा।अहमदाबाद के साथ ही दिल्ली के लिए इवनिंग और मुंबई के लिए मार्निंग फ्लाइट के अलावा लखनऊ के लिए भी उड़ान शुरू होने के बाद अब गोरखपुर एयरपोर्ट से 14 फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी। इनमें गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो की एक, स्पाइस जेट की दो और अलाइंस एयर की एक समेत चार फ्लाइट शामिल है।

बता दें कि 26 मार्च से गोरखपुर से सीधे लखनऊ जाने के लिए नियमित फ्लाइट शुरू हो गई है। नई दिल्ली से गोरखपुर आने वाला एयर इंडिया का 72 सीट वाला विमान ही लखनऊ जाएगा। दिन में 11.30 बजे नई दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे विमान गोरखपुर पहुंचेगा। दोपहर 2.00 बजे उड़ान भरकर 3.00 बजे लखनऊ पहुंचेगा, आधे घंटे बाद वहां और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगा। 

Published : 
  • 30 March 2021, 10:44 AM IST