Site icon Hindi Dynamite News

गोएयर ने रद्द की 19 उड़ानें, जानिए किन रूट्स पर पड़ेगा असर

वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी कई उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने कुल 19 उड़ानें रद्द की हैं जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोएयर ने रद्द की 19 उड़ानें, जानिए किन रूट्स पर पड़ेगा असर

मुंबई: वाडिया समूह की एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी कई उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन ने कुल 19 उड़ानें रद्द की हैं जिससे हजारों की संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि गोएयर ने सोमवार को कुछ विमान और चालक दल उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपनी 21 उड़ानें रद्द की थीं। हालांकि, एयरलाइन ने कहा था कि उसने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन, खराब मौसम और चालक दल के ड्यूटी नियमों सहित अन्य कारणों से उड़ानें रद्द की हैं।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में हटाया गया कर्फ्यू, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बहाल

एयरलाइन एक दिन में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर औसतन 200 से ज्यादा उड़ानों का परिचालन करती है। उसके बेड़े में 57 विमान हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया गोएयर ने आज (मंगलवार) के लिए 19 उड़ानें रद्द की हैं क्योंकि उसके पास पर्याप्त संख्या में विमान और पायलट उपलब्ध नहीं हैं। सूत्र ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोच्चि, पटना और लखनऊ सहित अन्य कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं। गोएयर से इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। (भाषा)

Exit mobile version