Site icon Hindi Dynamite News

नई दिल्ली में आयोजित हुआ ग्लोबल लाइब्रेरी समिट 2025, देखिये किसे मिला लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड

लाइब्रेरी डिप्लोमेसी के जरिए दुनिया भर के देशों में लाइब्रेरी सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंडिय़ा इटरनेशनल सेंटर में ग्लोबल लाइब्रेरी समिट 2025 का आयोजन किया गया। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नई दिल्ली में आयोजित हुआ ग्लोबल लाइब्रेरी समिट 2025, देखिये किसे मिला लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड

नई दिल्ली: लाइब्रेरी डिप्लोमेसी के जरिए दुनिया भर के देशों में लाइब्रेरी सहयोग को बढ़ावा देने के मकसद से बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंडिय़ा इटरनेशनल सेंटर में ग्लोबल लाइब्रेरी समिट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और एनबीए के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे ने डिजिटल उन्नति को अपनाते हुए भौतिक पुस्तकालयों को संरक्षित करने के महत्व पर जोर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर केके अग्रवाल ने डिजिटल युग में पुस्तकालयों की उभरती भूमिका पर जोर देते हुए पुस्तकालय नेटवर्किंग के महत्व पर प्रकाश डाला और आशा व्यक्त की कि शिखर सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय संसाधन साझाकरण को मजबूत करेगा।

कार्यक्रम के साझेदार एवं एलआईएस एकेडमी के अध्यक्ष प्रो. पी.वी. कोन्नूर ने शिखर सम्मेलन को महत्वाकांक्षी पहल बताया।

इस समारोह में जीएलएस शिखर सम्मेलन 2025 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। समारोह में प्रोफेसर केके अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. सरोज अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version