Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: Exam देने जा रही छात्रा के अपहरण से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली में अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को बाइक सवार युवकों ने अगवा किया है। छात्रा को उस वक्त अग़वा किया गया जब वह अपनी सहेली के साथ स्कूल पहुँचने ही वाली थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: Exam देने जा रही छात्रा के अपहरण से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली: (Raebareli) जनपद में अर्धवार्षिक परीक्षा (Exam) देने जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा (Student) को बाइक सवार युवकों ने अगवा (Kidnapping) किया है। छात्रा को उस वक्त अग़वा किया गया जब वह अपनी सहेली के साथ स्कूल (School) पहुँचने ही वाली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police) इस मामले में फूँक फूंककर कदम बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि हमारा पहला प्रयास है कि छात्रा सुरक्षित रहे। मामला जगतपुर थाना इलाके के राजकीय बालिका इंटर कालेज गुरगुजपुर के पास का है। यहाँ अवस्थी का पुरवा की रहने वाली छात्रा आज अर्धवार्षिक परीक्षा के तहत इंग्लिश का पेपर देने अपनी सहेली के साथ जा रही थी।  कालेज पहुँचने से पहले ही छात्रा  को रास्ते में ही रोककर पल्सर सवार बाइक सवारों ने उसे बलपूर्वक बाइक पर बैठाया और फरार हो गए। 

सहेली ने मचाया शोर

सहेली के शोर मचाने पर लोग इकठ्ठा हुए लेकिन तब तक मुहं पर मास्क लगाए बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पाकर सीओ डलमऊ और जगतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई है। फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि छात्रा सकुशल बरामद हो जाये। फिलहाल पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं।

परिवार में मचा कोहराम

अग़वा छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी परीक्षा कॉलेज जा रही थी। इससे पहले की वह कॉलेज पहुंच पाती पल्सर से दो लड़के आये और उसे बलपूर्वक उठा ले गए। अभी तक उनकी बेटी का पता नही लगा है। पुलिस में सूचना दे दी गई है।

सीओ ने दी जानकारी 

सीओ डलमऊ अरुण नौहार का कहना है कि थाना जगतपुर में पूरे बस्ती गाँव की रहने वाली एक छात्रा को शिवा नाम के युवक ने अपने एक साथी कि साथ अगवा कर लिया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा की तकाश की जा रही है।

Exit mobile version