Site icon Hindi Dynamite News

बरेली में करंट लगने से छात्रा की मौत

बरेली जिले के किला थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के दौरान एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बरेली में करंट लगने से छात्रा की मौत

बरेली: बरेली जिले के किला थाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के दौरान एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

किला थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र स्थित द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज में सुबह पढ़ने जा रही थाना इज्जत नगरक्षेत्र के मठ लक्ष्मी नगर निवासी छात्रा लक्ष्मी (17) सड़क पर पानी भरा होने के कारण ट्रांसफार्मर जाल को पकड़कर निकल रही थी।

उन्होंने बताया कि जाल में करंट था इसलिए वह बेहोश होकर गिर गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को वहां से निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां चार घंटे बाद उसकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version