Site icon Hindi Dynamite News

गाजीपुर: किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक, जानिए कैसे लगी आग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में किसानों की कई बीघा गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजीपुर: किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक, जानिए कैसे लगी आग

गाजीपुर: जनपद के भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के सेमऊर व रामपुर मदरा गांव में गुरुवार को आधा दर्जन किसानों की करीब 10 बीघा तैयार फसल आग लगने से राख में बदल गई। किसानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी फसल जलकर स्वाह हो चकी थी। 
सूचना पर राजस्व विभाग के लेखपाल, भुडकुडा क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से ग्रामीणों मे काफी नाराजगी देखने को मिली। 

यह भी पढ़ें: गेहूं की एक बीघा खड़ी फसल जलकर हुई राख, जानिए कैसी लगी आग 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसानों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्था न होने के कारण काफी फसल जलकर बर्बाद हो जाती है। जब भी किसी अधिकारी को सूचना दी जाती है तो लोगों द्वारा बताया जाता है कि बहुत जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी। लेकिन आज तक कोई व्यवस्था हो नहीं पाई। जखनियां तहसील थाना कोतवाली ,ग्राम न्यायालय तमाम ऐसी व्यवस्था हो चुकी है, बस फायर ब्रिगेड ना होने के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

किसानों ने बताया कि जखनिया से गाजीपुर की दूरी करीब 40 से 45 किलोमीटर है और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती है तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: बलिया में विकराल आग ने मचाया तांडव, क्षेत्र में हाहाकार, 

कुछ किसानों ने बताया कि अगल-बगल के गांव में हर वर्ष खड़ी फसल व  रैनबसेरो में आग लगती रहती है। लेकिन आज तक शासन-प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। बस आग लगी, आग बुझी, अधिकारी आते हैं, लिखा पड़ी करते हैं और आश्वासन देकर चलें जाते हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से नहीं लगी है क्योंकि खेत के आसपास बिजली के तार नही है। वही एक ग्रामीण ने बताया कि खेत के आसपास कुछ लड़के चना भून रहे थे जिससे आग लगी है। क्योंकि पास में माचिस की डिब्बी भी पड़ी हुई थी।

Exit mobile version