Site icon Hindi Dynamite News

Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर बंद, महापंचायत के बाद जोश में किसान, चक्का जाम की तैयारियां तेज, जानिये ताजा अपडेट

किसानों के आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर को आज भी बंद रखा गया है और ट्रैफिक को अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये किसान आंदोलन का ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर बंद, महापंचायत के बाद जोश में किसान, चक्का जाम की तैयारियां तेज, जानिये ताजा अपडेट

नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पुलिस की सड़ सुरक्षा व्यस्था जारी है। गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरहह बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक को यहां से अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है। कल बुधवार को हरियाणा के जींद में हुई महापंचायत के बाद किसानों में नया जोश देखा जा रहा है और वे 6 फरवरी को राष्ट्रव्यापी चक्का जाम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम से मना किया है। 

यह भी पढ़ें: Know more about Rihanna: जानिये कौन हैं रिहाना? किसान आंदोलन पर जिसके ट्विट के बाद मचा बवाल, देश-दुनिया में हो रही इस नाम की चर्चा

आज कुछ विपक्षी दलों के कई नेता गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलेंगे। नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल और टीएमसी सांसद सौगत रॉय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Farm Laws: राहुल गांधी ने दिल्ली में बैरिकेडिंग और किलेबंदी पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- यह स्थिति देश के लिये ठीक नहीं 

बुधवार को हरियाणा के जींद में आयोजित महापंचायत में एक बार तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया गया। अब किसान संगठनों की ओर से 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम की तैयारियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा की जांच में दखल से किया इनकार, कहा- सरकार उठा रही कदम 

हरियाणा की जींद के अलावा यूपी के मथुरा में हुई खाप पंचायत में हर घर से एक व्यक्ति के गाजीपुर बार्डर के धरने में शामिल होने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। पूर्व सैनिक संगठन और रालोद ने भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला चलने का एलान किया। खाप प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन के पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: Farm Laws: कृषि कानूनों पर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, बुलाये गये मार्शल, AAP के तीन सांसद दिनभर के लिये निष्कासित 

इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों में इस कृषि कानून और किसान आंदोलन के मसले पर संग्राम जारी है। इस मुद्दे पर लगातार दो दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया।
 

Exit mobile version