Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: गया पुलिस ने इनामी कुख्यात को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला

बिहार में गया पुलिस ने एक हैरान करने वाली गिरफ्तारी की है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: गया पुलिस ने इनामी कुख्यात को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला

गया: बिहार के गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र में गया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या और रंगदारी सहित कई संगीन मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी मोहम्मद अखिल खां को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी चतरा जिले के प्रतापपुर थाने से ताल्लुक रखता है और उसे पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा।

50 हजार रुपये का इनाम क्यों रखा

गिरफ्तार किए गए मोहम्मद अखिल खां पर बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। सिटी एसपी ने बताया कि इसका आपराधिक इतिहास गंभीर है। इसके खिलाफ चेरकी थाने में 9 सितंबर 2018 को हत्या और आम्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस मामले में पीड़ित ने बताया था कि जब वह अपनी जमीन की माप करवा रहा था। कुछ लोग आए और गाली-गलौज करते हुए जमीन पर अपना दावा छोड़ने की धमकी देने लगे। इसी विवाद के दौरान गोलीबारी हुई, जिससे पीड़ित के भाई की मृत्यु हो गई थी। इस केस में मोहम्मद अखिल खां की संलिप्तता के बाद वह फरार हो गया था।

सिटी एसपी ने दी जानकारी

सिटी एसपी ने बताया कि मोहम्मद अखिल के खिलाफ प्रतापपुर थाना में कई गंभीर मामलों की चर्चा सामने आई है। उसकी आपराधिक गतिविधियों की जड़ें 2012 में जाती हैं। जब प्रतापपुर थाने में पहली प्राथमिकी 7 मार्च 2012 को कांड संख्या 12/12 दर्ज हुई थी। इसके पश्चात विभिन्न धाराओं के तहत इसके खिलाफ 2012 से 2023 तक कई मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें हत्या जानलेवा हमला रंगदारी और लूटपाट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

कब- कब दिया अपराध को अंजाम

2018 में मोहम्मद अखिल खां ने दो बार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया। जिसके तहत प्रतापपुर थाने में उसके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गईं। उसकी आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा। 2023 में भी उसका नाम 23 मई को आम्स एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी में आया।
 

Exit mobile version