Site icon Hindi Dynamite News

Deoria: रामपुर कारखाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त छापेमारी, 18 लाख का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

यूपी के देवरिया में पुलिस ने 18 लाख का गांजा बरामद किया है। साथ ही दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria: रामपुर कारखाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त छापेमारी, 18 लाख का गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

देवरिया: जिले में रामपुर कारखाना पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त छापेमारी के दौरान मंगलवार की रात देसही देवरिया के निकट से एक कुंतल 54 किलो गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत बाजार में 18 लाख रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुखबिर से एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से एक कुंतल 54 किलो के गांजा बिहार ले जाया जा रहा है, जो हेतिमपुर से होते हुए देसही देवरिया मार्ग से जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ लखनऊ की टीम ने रामपुर कारखाना पुलिस को सूचना दी।

इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और देसही देवरिया मोड़ के पास घेराबंदी की। इसी बीच एक कंटेनर जा रहा था, जिसमें गांजा रखा गया था। पुलिस ने वाहन को रोका, जिसमें बोरे में गांजा रखा था।

अभियुक्तों के नाम

पूछताछ में एक अभियुक्त ने अपना नाम मजहर अली पुत्र कासिम अली, निवासी पिपरा मदन गोपाल, थाना रामपुर कारखाना, जबकि दूसरा विजईपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव का रहने वाला है, जिसका नाम अभिमन्यु सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह है। पुलिस ने दोनों के किलाफ 8/20/ 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ एवं रामपुर कारखाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में देसही देवरिया के निकट से एक कंटेनर से 1.54 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए दो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version