Site icon Hindi Dynamite News

Gangster Raju Bhati Death: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की जेल में मौत, हत्या समेत कई केस थे दर्ज

फरीदाबाद की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gangster Raju Bhati Death: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की जेल में मौत, हत्या समेत कई केस थे दर्ज

नई दिल्ली: हत्या समेत कई संगीन अपराधों में सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की जेल में मौत हो गई है। वह फरीदाबाद जेल में बंद था। पुलिस ने इस गैंगस्टर के मौत की पुष्टि की है। 

मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाले गैंगस्टर राजू भाटी के खिलाफ हत्या समेत तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। वह इस समय फरीदाबाद की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।

यह भी पढ़ें: सीमा पार से हो रही थी हथियारों की तस्करी, NIA ने किया गैंग का भंडाफोड़, जानिये क्या-क्या मिला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, 41 साल का राजू भाटी कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीके हॉस्पिटल में उसका इलाज चर रहा था, जहां बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई। राजू भाटी का भाई संजय भी इस समय उसके साथ हॉस्पिटल में मौजूद था।

यह भी पढ़ें: डीपीएस आरकेपुरम में बम विस्फोट की धमकी, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने परिजनों को बुला लिया है और मृतक का शव उन्हें सौंपा जाएगा। 

राजू भाटी गांव भूसैनी, यूपी के स्थाई निवासी था, वह नीमका जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।

Exit mobile version