Site icon Hindi Dynamite News

एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर अनिल दुजाना अत्याधुनिक शस्त्रों से था लैस, गाड़ी में मिला हथियारों का जखीरा, जानिये ये बड़े अपडेट

मेरठ में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना घटना के वक्त अत्याधुनिक हथियारों से लैस था। उसकी गाड़ी से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा अपेडट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर अनिल दुजाना अत्याधुनिक शस्त्रों से था लैस, गाड़ी में मिला हथियारों का जखीरा, जानिये ये बड़े अपडेट

लखनऊ/मेरठ: उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली-एनसीआर में खौफ का पर्याय बना गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया है। उस पर लूट डकैती हत्या समेत तकरीबन मुकदमे दर्ज थे। मेरठ में एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गंगनहर पर लोकेशन मिलने के बाद घेर लिया था, अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की और एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। मुठभेड़ के वक्त यग गैंगस्टर अत्याधुनिक हथियारों से लैस था।

यूपी एसटीएफ यदि तत्परता न दिखाती तो अनिल दुजाना इन हथियारों के बूतों पर न जाने कितनी बड़ी बारदात को अंजाम देता।

डेढ़ दर्जन हत्याओं समेत 60 से अधिक मामलों में वांछित कुख्यात 'अनिल दुजाना एक शातिर अपराधी था। मेरठ के जानी थाना अंतर्गत एक गांव के पास एसटीएफ की टीम ने जब उसे घेरा तो पुलिस को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह दिल्ली नंबर की स्क्रापियो गाड़ी में वह अपने साथ हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर चल रहा है। दुजाना के एनकाउंटर के बाद उसकी गाड़ी से ये अत्याधुनिक हथियार मिले।

लखनऊ में पत्रकारों से बीतचीत में एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने कहा कि अनिल दुजाना एक कुख्यात अपराधी था। उसने कई संगीन अपराधों के साथ अकेले हत्या की 18 वारदातों को अंजाम दिया था।

उन्होंने कहा कि अनिल दुजाना एक पेशेवर कॉंट्रेक्ट किलर भी था। दुजाना के ख़िलाफ़ हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और उगाही जैसे कई मामलों में एफआईआर दर्ज़ है। 

मूल रूप से ग्रेटर नोएडा के बदलापुर थाना क्षेत्र में स्थित दुजाना गांव का रहने वाला गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से आते ही व्यापारी से 50 लाख की फिरौती माँगी थी। वह लगातार अपराधों को अंजाम देने लगा था। तभी से वो STF के रडार पर था। यूपी पुलिस की कई टीमें भी उसे दबोचने की कोशिश कर रही थी। 

दुजाना को घेरने वाली एसटीएफ टीम का नेतृत्व उप्र एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह कर रहे थे।

Exit mobile version