Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: लखीमपुर खीरी में गैंगरेप पीड़िता ने थाने में खाया जहर, जानिये क्यों उठाया ये खतरनाक कदम

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में गैंगरेप पीड़िता ने शनिवार दोपहर खीरी थाना परिसर में जहर खा लिया। बताया जाता है कि महिला आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: लखीमपुर खीरी में गैंगरेप पीड़िता ने थाने में खाया जहर, जानिये क्यों उठाया ये खतरनाक कदम

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक गैंगरेप पीड़िता ने शनिवार दोपहर को खीरी थाना परिसर में जहर खा लिया। जहर खाकर महिला की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि महिला लंबे समय से गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत थी।  

अस्पताल में भर्ती महिला की हालत फिलहाल ठीक बतायी जा रही है। महिला का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि मामले में सस्पेक्टेड पॉइजन की बात सामने आई है। महिला पूरी तरह स्वस्थ है। उधर, पुलिस ने मामले में दबाव बनाए जाने की बात कही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक कोतवाली सदर में रहने वाली एक महिला ने पिछले साल 17 जनवरी 2022 को खीरी थाने में दो युवकों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। पुलिस का कहना था कि महिला की आरोपियों से पुरानी रंजिश है, इसलिये उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया गया। 

गैंगरेप के मामले को फर्जी बताने वाली पुलिस की रिपोर्ट को महिला ने कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने पुलिस को फिर से मामले की जांच करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस दुष्कर्म के इस मामले की फिर से जांच कर रही है। इसी मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से महिला परेशान थी।

बताया जाता है कि महिला शनिवार को खीरी थाने पहुंची थी। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रही है। महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है और आरोपी की मदद कर रही है। इससे तंग आकर महिला ने खीरी थाना परिसर में जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है औऱ फिलहाल स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है। सीओ सिटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Exit mobile version