राम जन्मभूमि मंदिर की सफाईकर्मी से अलग-अलग होटलों में सामूहिक दुष्कर्म

यूपी के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की सफाईकर्मी से अलग-अलग होटलों में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2024, 3:54 PM IST
google-preferred

अयोध्या: जिले के रौनाही (Ronahi) थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा से तीन युवकों ने पखवारे भर तक अलग-अलग होटलों में दुष्कर्म (Rape) किया। इसके पांच अन्य दोस्तों ने भी उससे छेड़छाड़ (Tampering) की। छात्रा की तहरीर पर कैंट थाने की पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज (FIR Filed) किया है।

घूमाने के बहाने दुष्कर्म
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह एक महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और राम जन्मभूमि मंदिर में सफाई कर्मी है। पीड़िता ने बताया कि वह सहादतगंज निवासी वंश चौधरी (Vansh Chaudhary) नामक युवक को पिछले चार वर्ष से जानती है। बीती 16 अगस्त को वंश चौधरी उसके दोस्त विनय (VinayI और शारिक (Shariq) घूमाने के बहाने उसे अंगूरी बाग स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गए। वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

गैराज में दुष्कर्म 
इसके बाद वह लोग उसे बनवीरपुर (Banveerpur) स्थित एक गैराज में लेकर गए, जहां वंश चौधरी ने फिर से दुष्कर्म किया और उसके दोस्त शिवा (Shiva) ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद 18 अगस्त की सुबह 11 बजे विनय ने उसे देवकाली बाईपास (Devkali Byepass) के पास छोड़ दिया। 22 व 23 अगस्त की रात वंश चौधरी व विनय (Vinay) ने उसी गैराज में उससे दुष्कर्म किया।

गाड़ी डिवाइडर से टकराई
25 अगस्त की सुबह चार बजे उदित (Udit), वंश चौधरी, सत्यम (Satyam) और दो अज्ञात लोग उसे राम जन्मभूमि (Ram JanamBhoomi) ले जाने के बहाने आए और रास्ते में सभी ने छेड़छाड़ की। इस वजह से गाड़ी भी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद उसे नाका के पास छोड़ दिया। कैंट थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह (Amrendra Singh) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।